भाजपा- कांग्रेस की उबल रही दाल में बॉबी ने लगाया तड़का

केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा-कांग्रेस की जंग में बॉबी ने भी भांजी तलवार

गांव-गांव में नुक्कड़ सभा कर रहे भाजपा- कांग्रेस के दिग्गज

अविकल थपलियाल

अगस्त्यमुनि। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार भी केदारनाथ उपचुनाव में कूद पड़े। शुक्रवार को बोबीने निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

इससे पूर्व आहूत प्रेस वार्ता में बॉबी पंवार ने भाजपा पर केदारनाथ क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। बॉबी ने भाजपा के साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।
बॉबी ने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय प्रत्याशी का जीतना जरूरी है। पंवार ने कहा कि यात्रा को डायवर्ट करने के अलावा आपदा कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

दूसरी ओर, कांग्रेस व भाजपा के प्रमुख नेता गांव गांव प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस नेता केदार क्षेत्र के मुद्दों के अलावा अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा पर कड़े प्रहार कर रही है। इसके अलावा अग्निवीर, पेपर लीक व कानून व्यवस्था भी चुनावी मुद्दा बनी हुई है।

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत सडकों व मंचों से नारेबाजी कर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को जिताने की अपील कर रहे हैं। नेता विपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह कई नुक्कड़ सभाओं के जरिये भाजपा को हराने की अपील कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के मुख्य सारथी गणेश गोदियाल विशेष शैली के जरिये भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रहे हैं।

भाजपा के कई मंत्री व विधायक भी केदारघाटी में घूम घूम कर क्षेत्र के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को मजबूती देने की बात कह रहे हैं। भाजपा नेता पीएम मोदी के केदार प्रेम को भुनाने की कोशिश में जुटे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत

कुल मिलाकर मतदान से पांच दिन पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। चुनावी जंग के बीच मुद्दों का भारी शोर है। दिग्गजों की जारी जंग के बीच बॉबी ने केदारघाटी में कदम रख चुनावी दाल में तड़का जरूर मार दिया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *