गुरुओं की वाणी सत्यपथ की ओर ले जाती है- महंत रंजय सिंह
गुरु नानक देव जी ने समाज को कुरीतियां से मुक्त कराया-विन्निन्दर कौर
तप स्थान तीजी पातशाही गुरु अमर दास गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व पर शबद कीर्तन का आयोजन
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। सिखों के प्रथम गुरु एवं सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व तप स्थान तीजी पातशाही गुरु अमर दास गुरुद्वारा सतीघाट कनखल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शबद कीर्तन और अटूट लंगर का आयोजन किया गया। तप स्थान की महंत रंजय सिंह महाराज और संचालिका विन्निंदर कौर सोढ़ी ने लोगों से गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। ग्रंथी देवेंदर सिंह ने अखंड पाठ का भोग लगाया और अरदास की। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र ओबरॉय, मनजीत सिंह ओबेरॉय, अवतार सिंह, इंद्रजीत सिंह परमिंदर सिंह इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे।

