दस लाख की कीमत के 1600 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

800 इंजेक्शन -BUPRENORPHINE और 800 इंजेक्शन- AVIL के बरामद

अविकल उत्तराखंड

रुद्रपुर। एसटीएफ की नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, रुद्रपुर ने नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर अंतर्राज्यीय तस्कर से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए।
एसटीएफ ने थाना किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पंतपुरा तिराहा के पास से एक तस्कर वीरपाल पुत्र हरीश कुमार निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियाँ जिला बरेली को गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से कुल 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए ।

अभियुक्त वीरपाल ने पूछताछ में बताया कि वे यह इंजेक्शन बरेली के अरविन्द नामक व्यक्ति से लाया है, जिसको वह रुद्रपुर, किच्छा में देने ले जा रहा था । रुद्रपुर, किच्छा क्षेत्र में ये फुटकर में अच्छे दाम में बिकता है।
अभियुक्त ने बताया कि वह अक्सर बरेली से नशीले इंजेक्शन लाता रहता है । अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

STF( एंटी नार्कोटिक्स) द्वारा अभी तक इस वर्ष 06.975 किलोग्राम स्मैक,  19 किलो 808 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त,  37 किलो 100 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन,  एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है एवं 46 तस्करों को गिरप्तार किया गया है।

अभियुक्त –

1- वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर  थाना देवरानियाँ जिला बरेली उम्र 29 वर्ष

*बरामदगी*
1 – कुल बरामदा 1600 इंजेक्शनों में से 800 इंजेक्शन -BUPRENORPHINE और 800 इंजेक्शन- AVIL*
2- *कार आल्टो  -, UP -25- EB- 9675 *

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

STF  एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. SI विपिन चंद्रजोशी
3. SI विनोद चंद्र जोशी
4. ASI जगवीर शरण
5. HC मनमोहन सिंह
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी इसरार अहमद
8. आरक्षी मोहित जोशी

थाना किच्छा पुलिस टीम
1-  निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार
2- SI ओम प्रकाश
3- आरक्षी उमेश कुमार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *