शासन के आदेश संख्या-3226/X-2-2021-8 (52) 2021-टी०सी० दिनांक 30.12. 2021 के द्वारा, राजीव तलवार, 15-त्यागी रोड़, देहरादून को राजाजी टाईगर रिजर्व (जनपद-हरिद्वार-देहरादून-पौड़ी क्षेत्र) हेतु तीन वर्ष की अवधि के लिए अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक के पद पर नियुक्त किया गया था।

2- उक्त के कम में प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड के पत्र संख्या-3147/1-13 दिनांक 29 मई, 2024 के द्वारा की गयी संस्तुति के कम में राज्यपाल, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (यथा संशोधित) की धारा 4(1) (खख) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राजीव तलवार, 15-त्यागी रोड़, देहरादून को आदेश निर्गत होने की तिथि से 03 वर्षों के लिए राजाजी टाईगर रिजर्व, देहरादून में अवैतनिक वन्य जीव प्रतिपालक (Honorary Wild Life Warden) नियुक्त करते हैं।

