पूर्व विधायक चैंपियन ने खनन माफिया को ललकारा,करेंगे आंदोलन

देखें वीडियो, चैंपियन ने कहा, वे अहिँसा के पुजारी नहीं, माफिया को उनकी भाषा में देंगे जवाब

चैंपियन ने खानपुर इलाके के खनन माफिया को दी चेतावनी, जिम्मेदार लोगों को घेरा

अविकल थपलियाल

देहरादून। लंबी चुप्पी के बाद चर्चाओं में रहने वाले पूर्व विधायक चैंपियन ने जमकर भड़ास निकाल दी। भाजपा नेता व खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अवैध खनन को लेकर माफिया तत्वों व सरकारी मशीनरी पर कड़े प्रहार किए। खनन डंपर से होने वाली दुर्घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि बगैर नंबर के डम्पर से खनन की काली कमाई कर रहे माफिया तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जेल जाना है तो हमें पुलिस ले जाये लेकिन जनता का अहित नहीं होेने देंगें। उन्होंने कहा जनता पर कहर बर्दाश्त नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता का शोषण नहीं सहेंगे ।

खानपुर के निर्दलीय विधायक पर भी इशारों ही इशारों में हमला कर नये डीजीपी व मुख्य सचिव के समक्ष अवैध खनन का मुद्दा उठाने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत में चैंपियन ने कहा कि वे हजारों लोगों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। और जनता पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरी जंग लड़ेंगे।

पूर्व विधायक ने साफ कहा कि वे अहिंसा के पुजारी नहीं हैं। वे सुभाष चन्द्र बोस,भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद व राम प्रसाद बिस्मिल की विचारधारा के समर्थक है। हिंसा करने वालों को हर प्रकार से जवाब दिया जाएगा।

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा है कि छवि की उन्होंने कभी चिंता नहीं की है औैर चाहे विधायक थे या नहीं थे। उन्होंने कहा कि खनन माफिया लगातार गुंडागर्दी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में खनन के बड़े बड़े वाहन चल रहे है ।

पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे वाहन को नुकसान पहुंचाया। और उस दिन ड्राइवर को दो थप्पड़ मारे और छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन खनन से भरे हुए डम्पर ने उनकी स्कार्पियों को टक्कर मारी । एक युवक की बुग्गी को टक्कर मारी और उसका भैंसा मर गया और बुग्गी टूट गई ।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से प्रहलादपुर के गुर्जर समुदाय के एक युवक का पैर तोड़ा। एक एससी समाज का युवक का कंधा तोड़ दिया। अब हजारों लोगों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि गरीब होना जुर्म उन्होंने कहा कि एक एक रायल्टी पर दो दो तीन तीन चक्कर करते है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी बाहरी लोग है और इनके डम्पर की हवा निकाल देंगें।

उन्होंने कहा कि डीजीपी और मुख्य सचिव तक अपनी बात पहंुचाई है और प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है और स्थिति में सुधार नहीं किया तो जनता को आंदोलन करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है और क्षेत्र में अवैध खनन व प्रशासनिक उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *