पुस्तक विमोचन – खंडूड़ी समर्थक सीएम धामी के साथ खड़े नजर आये

बौद्धिक जमावड़े में भगत दा, स्पीकर ऋतु , धामी व खंडूड़ी टीम लिख गयी इक नयी कहानी

अविकल थपलियाल

देहरादून। धर्म-संस्कृति व दर्शन की बौद्धिक जुगाली के बीच नयी राजनीतिक कथा शुरू। हाल ही में कुछ कुछ ऐसा ही हुआ।  एक किताब विमोचन के मौके पर खंडूड़ी टीम सीएम धामी के साथ खड़ी नजर आयी। मौका था पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के सलाहकार रहे प्रकाश सुमन ध्यानी की उपनिषद दर्शन पर लिखी पुस्तक के लोकार्पण का।

सीएम कैम्प कार्यालय में आहूत इस कार्यक्रम में खंडूडी समर्थक चमोली जनपद तक से भी पहुंचे थे। पूर्व सीएम व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सार्थक भाषण से उनके व खंडूड़ी के समर्थकों की जुगलबंदी से राजनीतिक हलकों में विशेष हलचल मच गई।

सीएम धामी, खंडूड़ी की बेटी स्पीकर ऋतु खंडूड़ी  व कोश्यारी के एक साथ मंच शेयर करने से भी भाजपा की अंदरूनी राजनीति में नये समीकरण उभरते दिख रहे हैं

कार्यक्रम में पूर्व सीएम खंडूड़ी के खास रहे स्वर्गीय उमेश अग्रवाल के पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल, गढ़वाल सभा, एक दर्जन से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, चकराता क्षेत्र के प्रतिनिधि, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र भसीन, प्रो.सक्सेना, सीएम खंडूडी के स्टाफ से जुड़े रहे अधिकारी समेत कई अन्य विशिष्ट जन की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

हाल में मौजूद विशिष्ट श्रोताओं को देखकर सीएम धामी कह गए कि उन्होंने पुस्तक विमोचन के कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। लेकिन मैं कह सकता हूँ कि इस समय हाल में प्रदेश की क्रीम मौजूद है।

भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी की पुस्तक विमोचन समारोह में खंडूड़ी टीम की सीएम धामी के  कैम्प कार्यालय में मौजूदगी के बाद भाजपा हलकों में कई निहितार्थ निकाले जा रहे है।

यह बौद्धिक जमावड़ा ठीक ऐसे समय पर हुआ जब विपक्ष सीएम धामी पर गढ़वाल की उपेक्षा का लगातार आरोप चस्पा कर रहा है। केदारनाथ उपचुनाव में इस आरोप के बावजूद भाजपा प्रत्याशी  जीतने में कामयाब रही।

जीत के बाद सीएम धामी ने भी खुलकर क्षेत्रवाद व जातिवादी ताकतों पर हमला किया था। राजनीतिक क्षेत्र में जारी इन सब अफवाहों के बीच पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सीएम धामी, कोश्यारी,ऋतु व खंडूडी समर्थकों का एक मंच पर आना एक नयी कहानी लिख गया।

Pls clik- पुस्तक विमोचन

भारत के मूल में आध्यात्मिक इंटेलीजेंस – कोश्यारी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *