राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद की बैठक में कर्मचारियों ने उठाये कई मुद्दे
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। रमें राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक शाखा अध्यक्ष मुकेश रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मुकेश रावत ने चयन वेतनमान में,एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने की माँग पर जोर दिया उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा भी शिक्षा विभाग को चयन वेतनमान पर एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने के लिए निर्देशित किया गया है फिर भी विभाग द्वारा शिक्षको को अतिरिक्त वेतन वृद्धि नहीं दी जा रही है।
परिषद के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष प्रकाश नेगी ने सभी कर्मचारियों को 10,16 व 26 वर्ष की सेवा पर अनिवार्य रूप से सेवाकाल में तीन ए सी पी मिलने की माँग पर जोर दिया, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष डॉ महावीर बिष्ट द्वारा बताया गया की विगत तीन माह से अशासकीय विद्यालयों के शिक्षको व कर्मचारियों के वेतन से गोल्ड़न स्वास्थ्य कार्ड की कटौती की जा रही है लेकिन राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा गोल्डन कार्ड नहीं बनाये जा रहें है उन्होंने परिषद से इस प्रकरण पर अपने स्तर से करवाही करने का अनुरोध किया ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतन सिंह बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ के दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष विपिन चौहान व सरदार नरेश ने गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड की विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड से आच्छादित अस्पतालों में कर्मचारियों को बीमार पड़ने पर काफ़ी परेशान किया जाता है, कई अस्पतालों द्वारा तो यह भी कहा जाता है कि यह टेस्ट इस कार्ड में निहित नहीं है।
उन्होंने राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद से सरकार से राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के माध्यम से इन समस्याओ का निराकरण करने की माँग की है बैठक में गोल्डन कार्ड की विसंगतिया, चयन -प्रोन्नत वेतनमान में अतिरिक्त वेतन वृद्धि, समयबद्ध तरीके से पदोन्नतियां, बेसिक से एल टी में चयनित शिक्षकों का सही वेतनमान निर्धारित करने संबंधी मुद्दे छाए रहें परिषद के शाखा कोटद्वार के उपाध्यक्ष संजय नैथानी ने नियमित समय पर परिषद की बैठक करने व कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कहीं जिस पर अध्यक्ष मुकेश रावत द्वारा जनवरी माह में कार्यकारिणी विस्तार करने की बात कहीं गई बैठक में मुकेश रावत, धर्मेंद्र चौहान, कैलाश थपलियाल,प्रकाश नेगी, अजय बिष्ट, डॉ महावीर बिष्ट, अमित कंडवाल, संतन बिष्ट, संजय नैथानी, राकेश नेगी, सतपाल सिंह, संजय रावत, प्यारे लाल बडोला, अखिलेश नेगी, श्याम गोडीयाल, जयपाल सिंह नरेश, संजय नैथानी, नारायण सिंह आदि मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान द्वारा किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245