गन्ने की।मिठास बरकरार- एक महीने पुराने फैसले को पलट नया संशोधित आदेश जारी किया
देखें, शासन के आदेश में किन गन्ना मिलों के निवर्तमान अध्यक्षों को बनाया प्रशासक
अविकल थपलियाल
देहरादून। जिला ,क्षेत्र व ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने के बाद शासन ने प्रदेश की आठ सहकारी गन्ना मिलों की प्रबंध कमेटी के निवर्तमान अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त कर दिया।
यह फैसला करने के लिए शासन ने लगभग एक महीने पुराने आदेश को संशोधित कर नया शासनादेश करना पड़ा। एक महीने पूर्व आठ सहकारी गन्ना मिलों की प्रबंध कमेटियों का कार्यकाल खत्म होने पर सम्बंधित जिलों के सहायक गन्ना आयुक्तों को प्रशासक नियुक्त किया गया था।
बुधवार को सहकारी गन्ना समिति के प्रबंध निदेशक चन्द्र सिंह धर्मशक्तू की ओर से जारी आदेश में निवर्तमान अध्यक्षों की बतौर प्रशासक नियुक्ति छह माह के लिए की गई है।
देहरादून जिले की दो व हरिद्वार-उधमसिंहनगर की तीन-तीन सहकारी गन्ना मिलों की प्रबंध कमेटी के निवर्तमान अध्यक्षों को छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि इन प्रबंध कमेटियों का कार्यकाल 20 नवंबर को समाप्त हो गया था। उंस समय दून, हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिलों में तैनात सहायक गन्ना आयुक्त को प्रशासक बनाने के आदेश किये गए थे।
लेकिन पंचायतों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशासक बनाये जाने के बाद 18 दिसम्बर के ताजे आदेश में महीने भर पुराने आदेश को संशोधित करते हुए गन्ना मिलों की प्रबंध कमेटियों के निवर्तमान अध्यक्षों को प्रशासक बना दिया गया।