वार्ड मेंबरी जीतने के पड़े हैं लाले और मांग रहे मेयर व अध्यक्ष का टिकट
कुछ दावेदार अपने धंधों को सेव करने के लिए ले रहे राजनीति का सहारा
अविकल थपलियाल
देहरादून। इन दिनों राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भारी भीड़ लगी हुई है। निकाय चुनाव में निगम,पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपना अपना आवेदन पत्र जमा कर रहे हैं।
अपनी दावेदारी का ऐलान मीडिया व सोशल मीडिया में बखूबी किया जा रहा है। मेयर व अध्यक्ष पद के इन दावेदारों में 90 प्रतिशत ऐसे नाम सामने आ रहे हैं कि जिनके वार्ड मेंबर का चुनाव जीतने के लाले पड़े हुए हैं।
भाजपा -कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन के लिए कमेटियों का गठन किया हुआ है। इन दिनों यह कमेटियां वार्ड स्तर तक सर्वे का कार्य कर रही है।
प्रदेश के लगभग 110 निकाय अध्यक्षों (निगम,पालिका व नगर पंचायतों) को लेकर मुख्य संघर्ष भाजपा व कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है।
इन दावेदारों में गिनती भर के ऐसे नाम हैं जो साल भर सक्रिय नजर आते हैं। कुछ बरसाती मेंढकों की तरह चुनावी मौसम में बाहर निकल जोर शोर से टर्र टर्र कर रहे हैं।
कुछ ऐसे दावेदार हैं जिन्होंने कम समय में ही अकूत दौलत जमा कर ली है। और अपनी काली कमाई की प्रॉपर्टी को बचाने के लिए नेताओं का लबादा ओढ़ रहे हैं।
इन दावेदारों में ऐसे भी नाम शामिल बताए जा रहे हैं जो जमीन की खरीद फरोख्त में अपने ही दल को चूना लगा चुके हैं। एक प्रमुख पार्टी के एक ऐसे दावेदार की काट की दल के अंदर सुगबुगाहट देखी जा रही है।
भाजपा व कांग्रेस के दावेदार एक दूसरे की काट के लिए पार्टी नेतृत्व को काले चिठ्ठे भेज रहे हैं। दावेदारों की भीड़ में समर्पित,निष्ठावान कार्यकर्ता भी टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं।
टिकट की जंग में उचित प्रत्याशी के चयन पर मतदाताओं की खामोश नजरें टिकी हुई है। बहरहाल, टिकट बेचे जाने की कहानियां भी चुनावी मौसम में कही और सुनी जा रही है।
Pls clik-निकाय चुनाव की खबरें
आन्दोलनकारी जुगरान ने दून मेयर टिकट पर ठोका दावा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245