चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर गुसाईं निर्वाचित व इष्टवाल बने महासचिव
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। चौन्दकोट वेलफेयर सोसाइटी की आमसभा की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रविवार को हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए ।
अध्यक्ष पद पर उम्मेद सिंह गुसाईं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धनराज सिंह नेगी, महासचिव पद पर कवीन्द्र इष्टवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष(पुरुष) पद पर पूरण सिंह गुसाईं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष(महिला) पद पर श्रीमती भगवती सुन्द्रियाल, सचिव पद पर नरेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पद पर नवीन नैथाणी निर्वाचित हुए.
बैठक के प्रथम सत्र में समिति के पदाधिकारियों एवं महत्वपूर्ण सदस्यों द्वारा आम सभा में उद्भोदन व्यक्त किया गया। बैठक में समिति के द्वारा किये गए कार्यों, भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत की गयी.
द्वितीय सत्र में बैठक में सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने त्यागपत्र दिया । इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप सिंह रावत एवं चुनाव अधिकारी सुशील कुमार व महावीर सिंह रावत द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की.
बैठक में मुख्य रूप से उक्त पदाधिकारियों एवं चुनाव अधिकारियो के अतिरिक्त बंशीधर इष्टवाल, रमाकांत हिंदवाण, सुरेन्द्र कुमार चौहान, डा०बिरेन्द्र सिंह रावत, सतीश नवानी, विनोद कुमार धस्माना, अजय सिंह भंडारी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती मीना देवी, संतोष कुमार थपलियाल, विमल सिंह रावत, यमुनेश कुमार इष्टवाल, गुणानंद जखमोला, बिमल सिंह रावत, जगदीश सिंह गुसाईं, लाल सिंह भंडारी, गजेन्द्र सिंह रावत श्रीमती लक्ष्मी रावत, झबर सिंह रावत, बिनील सिंह बिष्ट, दिगंबर सिंह, यतेन्द्र पांथरी मौजूद रहे. मंच संचालन जयदीप सिंह रावत ने किया.
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245