मालवीय ने सनातन धर्म की रक्षा की- डॉ देशबन्धु
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। सप्त ऋषि आश्रम में श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के तत्वावधान में महामना मदन मोहनमालवीय की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया।
इस अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। और मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि महामना मदनमोहन मालवीय ने सनातन धर्म सभा की स्थापना की थी।
इस अवसर पर डॉ भारती बंधु, सभा के महामंत्री उपेंद्र शर्मा, गुरदीप शर्मा, अर्थ मंत्री डी आर मदान, कार्यालय मंत्री सुभाष चंद्र, अरुण शर्मा, प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245