रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र अमन सेमल्टी स्वच्छता सारथी छात्र भी रहे
अविकल उत्तराखंड
श्रीनगर। रेनबो पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र अमन सेमल्टी का ईसादे बिजनेस स्कूल, बार्सिलोना स्पेन में 2025-26 सत्र के लिए बीबीए पाठ्यक्रम में 1 करोड़ की छात्रवृत्ति के साथ चयन हुआ है। विदित हो कि इसादे बिजनेस स्कूल बार्सिलोना, स्पेन बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में क्यूएस विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर है। अपनी कक्षा 12 की परीक्षा के बाद माह सितंबर में वे स्पेन जाएंगे।
उनका चयन विश्व के अन्य जाने माने विश्वविद्यालयों में भी हुआ है जिनमें बोकोनी विश्वविद्यालय, इटली , द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क बफैलो, एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू ऑरलियंस हैं। अमन भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा स्वच्छ भारत एवं वेस्ट टू वेल्थ अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड से चयनित एकमात्र स्वच्छता सारथी छात्र भी रहे हैं।
अमन सेमल्टी ने चौरास क्षेत्र में ब्लेड बिन अभियान हो या ई वेस्ट एकत्रीकरण कार्यक्रम या पर्यावरण संरक्षण हेतु चौरास क्षेत्र में स्वच्छता हेतु जनजागरण कार्यक्रम उन्होंने शिक्षा के साथ सभी सामाजिक कार्यों को भी सफलता पूर्वक संपादित किया है ।
उन्होंने छात्रों एवं आम जन मानस को इस हेतु जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
प्रधानाचार्य डा रेखा उनियाल एवं उप प्रधानाचार्य रिद्धिश उनियाल ने अमन की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि को विद्यालय के लिए भी एक गर्व का क्षण बताते हुए अमन को हार्दिक बधाई दी है। समस्त शिक्षकों एवं साथी छात्रों ने भी अमन के चयन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। अमन के शिक्षकों ने अभिनव प्रयासों को समय समय पर सराहा और अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया है।
स्वच्छता सारथी फेलो अमन सामाजिक कार्यों में भी अपनी रुचि से सेवा करता रहता है। उसने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी ईमेल पर चौरास क्षेत्र में व्याप्त कूड़े कर निस्तारण हेतु भी अपनी चिंता दर्ज करवाई थी। जिसका प्रशासन ने संज्ञान लेकर कूड़े की सफाई का चौरास क्षेत्र में वृहद कार्यक्रम भी किया। अमन ने राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड मानक की 9 से 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय प्रदर्शनी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया । उनको अपने अभिनव मॉडल हेतु हाल ही में इंडियन डिजाइन पेटेंट भी प्राप्त हुआ है। रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ उनियाल एवं समस्त शिक्षकाें ने अमन के कक्षा 9 से अनवरत जारी प्रयासों की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यों में भागीदारी की उनके छात्र की प्रतिबद्धता को अनुकरणीय बताया है।
अमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल की प्रधानाचार्या, समस्त गुरुजनों, प्रोफेसर रजत अग्रवाल, आई आई टी रुड़की एवं अपने परिवार को देते हुए कहा कि ये एक लंबी यात्रा की मात्र शुरुआत है ।

