अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। बीएड प्रशिक्षित युवा संघ के प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने इंटर कोलेज प्रवक्ता भर्ती सेवा नियमावली मे संशोधन को कार्मिक विभाग की मंजूरी मिलने पर ख़ुशी व्यक्त की हैं दुदपुड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आपने एक वक्तव्य मे कहा कि प्रदेश सरकार ने बीएड प्रशिक्षतों की लम्बे समय से चल रही मांग का संज्ञान लिया हैं जो स्वागत योग्य कदम हैं।
कहा कि प्रवक्ता भर्ती मे बिषय वार परीक्षा होने से बिषय के अच्छे जानकार शिक्षक मिलेंगे उन्होंने मांग की हैं कि प्रदेश मे आदर्श आचार सहिंता खत्म होने के बाद इस मामले को तुरंत कैबनेट मे लाया जाय और अभिलम्ब शासनादेश जारी किया जाय प्रदेश मे प्रवक्ता भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो चुकी हैं जिससे प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों को अपनी तयारी का पर्याप्त अवसर प्राप्त हो सके उन्होंने प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की तिथि भी विस्तारित करने की मांग की हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245