थापली विकास समिति के नोएडा आयोजन में जुटे प्रवासी
अविकल उत्तराखंड
नोएडा । ग्राम थापली विकास समिति (कफोलस्यूं) द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह स्थानीय होटल में आयोजित किया।
मिलन समारोह में एनसीआर से आए समस्त प्रवासियों व देहरादून और गढ़वाल से भी परिवार जुड़े।
इस मौके पर पहाड़ी गीत, संगीत और नृत्य ने समा बांधकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कुल देवी मां ज्वालपा, ग्राम देवता भैरवनाथ जी, कुल देवता नागराजा जी की व अपने पितरों को याद किया गया।
अध्यक्ष श्रीधर नैथानी ने भैरवनाथ जी के मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी। आगामी गर्मियों में मंदिर पूजन होगा। ग्राम विकास पर भी सुझाव लिए गए।
इस मौके पर मंजुल थपलियाल, अतुल थपलियाल, कुलदीप थपलियाल व सुशील मिश्रा ने सभी का आभार जताया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245