कैंट क्षेत्र में धस्माना व गोगी ने किया व्यापक जन संपर्क

शहर की बदहाली के लिए भाजपा पूरी तरह जिम्मेदार- सूर्यकांत धस्माना

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। कैंट क्षेत्र के वार्ड नंबर ३६ विजय पार्क से कांग्रेस प्रत्याशी गीतांजलि शर्मा,वार्ड ४१ इंदिरापुरम से पायल बहाल व वार्ड नंबर ४० सीमाद्वर से राम कुमार थपलियाल को विजई बनाने के लिए उनके समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए जनता को विश्वाश दिलाया कि महानगर देहरादून के नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने पर राजधानी देहरादून का काया कल्प किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की छोटी सरकार है और राज्य व देश में भी इसी पार्टी की सरकारों हैं किंतु ट्रिपल इंजिन की सरकार होने के बावजूद राजधानी देहरादून को बदहाल किया गया है उसके लिए पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए किंतु देहरादून को एक अदद ड्रेनेज प्लान भाजपा नहीं दे पाई, उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सड़कों की बदहाली के खिलाफ गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे कार्यक्रम कर के राज्य की सरकार को उन्हें जगाना पड़ा और नालियों सड़कों मोहल्लों में कूड़ा निस्तारण का तो यह हाल है कि पूरा शहर वर्ष २०२३ में डेंगू की ऐसी चपेट में आ गया जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग डेंगू से बीमार पड़ गए। धस्माना ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कई सौ करोड़ रुपए का घोटाले की जांच करवाई जाएगी।

धस्माना ने आगामी २३ जनवरी को राजधानी देहरादून में मेयर पद पर व पार्षद पद पर सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील की।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज न केवल निकाय क्षेत्र बल्कि पूरे राज्य की हालात खराब हैं , भाजपा प्रदेश को और प्रदेश की जनता को अपना बंधवा मजदूर मानती है और बिना जनता की सेवा किए बिना जनता के मुद्दों के लिए कोई कार्य किए केवल धार्मिक ध्रुवीकरण लैंड जेहाद लव जिहाद और यूसीसी का राग अलाप कर सत्ता हासिल कर लेती है जिसके दुष्परिणाम आज जनता भुगत रही है। उन्होंने देहरादून में कांग्रेस को जिताने की अपील की।

बैठक में वार्ड ३६ की कांग्रेस प्रत्याशी गीतांजल शर्मा, वार्ड चालीस से राम कुमार थपलियाल व वार्ड इकतालीस से श्रीमती पायल बहल , धर्मेंद्र टीटू, ट्विंकल खन्ना, प्रेम कुकशाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत राठी, अनीता दास, पंडित शैलेन्द्र थपलियाल, बी एल सेठ, सुनील गोयल, सीमा कौर,माया वर्मा, मधु सजवाण, मोनू सैनी, रूपा यादव आदि उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare