उम्रदराज मतदाताओं के कदम बढ़े, लगाया मतपत्र पर ठप्पा

..और उन्होंने कांपते हाथों से अपनी पसंद के प्रत्याशी को दिया वोट

जागरूक मतदाता बनें हरीश रावत-भाजपा

देखें, 4 बजे तक मतदान प्रतिशत

अविकल थपलियाल

देहरादून। दून में 100 व 90 साल के बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान में हिस्सा ले जागरूक मतदाता का संदेश दिया। सांय 4 बजे तक राज्य में 56 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

उधर,पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर भाजपा ने सिस्टम पर ठीकरा नहीं फोड़ा बल्कि उन्हें जागरूक मतदाता बनने की नसीहत दे डाली।

गुरुवार 23 जनवरी को दून के वार्ड नम्बर 19 पर 101 साल डॉ यूसी चांदना ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वार्ड 38 में 95 साल रमा मिश्रा ने मतदान किया। आजाद हिंद फौज के सेनानी रहे स्वर्गीय शिव प्रसाद मिश्रा की पत्नी रमा देवी व डॉ चांदना स्वंय मतदान स्थल तक पहुंचे।

जागरूक मतदाता बने हरीश रावत

इधर, भाजपा ने कहा कि उनका मतदान के दिन सूची में नाम ढूंढने से ही पता चलता है वे कितने जागरूक मतदाता हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे इतने स्थानों से चुनाव
लड़ते हैं कि उन्हें मालूम नहीं किस शहर या ग्रामीण क्षेत्र में उनका वोट है। भाजपा की जीत निश्चित है लिहाजा उनके जैसे वरिष्ठ नेता के इस तरह की नाटकबाजी और हल्की राजनीति से बचना चाहिए।

कहा, मतदान को लेकर हरीश रावत कितने जागरूक हैं, यह इस बात से ही पता लगता है कि मतदान के दिन वह अपने मत को ढूंढने निकलते हैं। दअरसल उन्हें यह मालूम ही नहीं वह कहां के मतदाता है ? क्योंकि कभी वह हरिद्वार से चुनाव लड़ते हैं, कभी अल्मोड़ा से चुनाव लड़ते हैं कभी उधम सिंह नगर से लड़ते हैं। उन्हें यह ही मालूम ही नहीं कि वे ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता है या शहरी क्षेत्र के।
दरअसल सच्चाई यह है कि जब हार स्पष्ट सामने दिखाई देने लगती है तो आदमी इसी तरीके की बहानेबाजी करता है। उनका देहरादून में अपना वोट ढूंढना, इसी ओर इशारा करता है।

इसलिए उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें भी जागरूक मतदाता बनना चाहिए और समय रहते अपने मत को सुनिश्चित करना चाहिए था। स्वयं अपना उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा, मैं भी ग्रामीण क्षेत्र का मतदाता हूं। इसी वजह से मैं भी आज स्वाभाविक रूप से वोट नहीं कर पाऊंगा। बेहतर होता कि हरदा को भी सच्चाई को स्वीकार करते ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare