देखें वीडियो, चैंपियन व समर्थकों ने विधायक उमेश के कार्यालय पर की गोलीबारी
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
अविकल उत्तराखंड
खानपुर। शनिवार को पूर्व विधायक उमेश कुमार की पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के लंढोरा स्थित महल व रुड़की आवास पर चुनौती देने की प्रतिक्रिया रविवार को देखी गयी।
नेहरू कालोनी देहरादून में चैंपियन को बैठाया गया है। मामले की पूछताछ चल रही है
रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के खानपुर कार्यालय पर तीन गाड़ियों में आए हमलावरों ने जमकर गोली चलायी।
गोली चलने की आवाजों से सड़क पर चलने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई।
चैंपियन समर्थकों ने उमेश समर्थक की पिटाई भी की। उमेश समर्थकों ने भी जवाब में पथराव किया। झगड़े के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।
गौरतलब है कि बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग चल रही थी।
गौरतलब है कि शनिवार की रात विधायक उमेश कुमार ने समर्थकों के साथ चैंपियन के आवास पर ललकारा था। इसी के बाद गणतंत्र दिवस की शाम को चैंपियन व समर्थको ने गोलियों की तड़तड़ाहट से राजनीतिक जंग तेज हो गयी।
इस मुद्दे पर पुलिस की लापरवाही भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

