शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई गतिमान
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने विधायक उमेश कुमार पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम नेहरूग्राम जनपद देहरादून को स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस को जनहित के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
शस्त्र लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
उल्लेखनीय है कि विधायक उमेश कुमार के विरूद्ध थाना सिविल लाइन कोतवाली रूड़की हरिद्वार में हथियार लहराते हुए फायरिंग करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप में मुकदमा पंजीकृत है।

