अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। रोशनाबाद की पुलिस लाइन में कलारियपयट्टू के अलग अलग मैच हुए। केरल के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल जीते। चुवाडुकल पुरुष वर्ग में केरल के अद्वैत पी सोमन ने स्वर्ण पदक जीता। बता दें कि यह डेमो इवेंट हैं, जिसके पदक तालिका में नहीं जुड़ते।
महिला वर्ग में केरला की वेदिका वी. नायर ने स्वर्ण, उत्तराखंड की सिद्धि बड़ोनी ने रजत, दिल्ली की अनामिका और उत्तर प्रदेश की मानसी जायसवाल ने कांस्य जीता। जबकि, मयप्पायाटू में केरला के जीश्नु ने स्वर्ण, कर्नाटक के सीएस श्रेयन व हरिहरन ने रजत, दिल्ली के सूर्यवंश विश्वकर्मा, असम के हेमंत दास ने कांस्य जीता।
महिला वर्ग में केरला की अमरुथा एमवी ने स्वर्ण, दिल्ली की अनामिका ने रजत, कर्नाटक की श्रीपर्दा भागवान एवं हरियाणा की हर्षिता यादव ने कांस्य पदक जीता। उर्मी वीसल पुरुष वर्ग में केरल के अद्वैत पी सोमन स्वर्ण जीतकर प्रथम रहे।

बालिका वर्ग में केरल की अंशिफा ने स्वर्ण, कर्नाटक की उपासना रजत, दिल्ली की स्नेहा व तमिलनाडू की श्रुति ने कांस्य पदक जीता। कर्नाटक के जित्तू रजत के साथ दूसरे, उत्तराखंड के समर राना, दिल्ली के अतुल कृष्णा कांस्य के साथ तीसरे पायदान पर रहे। लॉंग स्टाफ पुरुष में केरल के आकाश व प्राजेश स्वर्ण, असम के रिक्की काको व मनोज क्षेत्री रजत, कर्नाटक के जि व अजित पी और उत्तराखंड के मनोज पाल व रितेश चंद्रा ने कांस्य जीता। (साभार)

