उत्तराखंड के अभिनव नेगी को मिला युवा भारत गौरव सम्मान पुरस्कार

डिजिटल साक्षरता में दून के अभिनव नेगी को कर्नाटक ने सराहा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। भारतीय संस्कृति उत्सव 7 में उत्तराखंड में डिजिटल क्रांति लाने में जुटे अभिनव नेगी को मिला युवा भारत गौरव सम्मान पुरस्कार मिला है। सेदम, कर्नाटक में आयोजित सातवें भारतीय संस्कृति उत्सव (बीएसयू) के दौरान उत्तराखंड में डिजिटल क्रांति लाने में जुटे अभिनव नेगी को युवा भारत गौरव सम्मान 2025 से नवाजा गया।

यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयासों, विशेष रूप से ग्रामीण विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोडिंग, डिजिटल साक्षरता व मोबाइल ऐप्प डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने समुदाय की समस्याओं का डिजिटल समाधान विकसित करने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करने के लिए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया ।
भारत विकास संघ (बीवीएस) के तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव का थीम “प्रकृति केंद्रित विकास” रहा।

29 जनवरी से 6 फरवरी तक चले इस महाकुंभ में देशभर से 51 युवक एवं 51 युवतियों को युवा शक्ति पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई विचारक, समाजसुधारक एवं पर्यावरणविद् श्री के.एन. गोविन्दाचार्य और पूर्व राज्यसभा सांसद बसवराज गणपतराव पाटिल सेदम ने की। इसमें 50 से अधिक संतजन, 30 पद्मश्री विजेता, तथा 25 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। कर्नाटक की कृषि, नृत्य, संगीत एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक कार्यक्रमों ने उत्सव को और संस्कृतिमय बना दिया।

University of Edinburgh ,United Kingdom, से पब्लिक पॉलिसी में स्नातकोत्तर करने के बाद अभिनव नेगी ने 2022 में उत्तराखंड में कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी की स्थापना की। इस संस्था का लक्ष्य – “औद्योगिक क्रांति 4.0 के इस नए युग में उत्तराखंड को डिजिटल तकनिकी क्रांति के द्वारा देश का सर्वश्रेस्ठ राज्य बनाना है। “

इसके लिए संस्था के द्वारा एक अभिनव प्रयोग SPEED बूटकैंप नामक एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसमें 12 से 16 वर्ष के छात्रों को मात्र 10 दिनों में मोबाइल एप्लिकेशन बनाना सिखाया जाता है। अब तक संस्था के द्वारा देहरादून के रायपुर विकासखंड के सिल्ला,द्वारीखाल, द्वारा, बढासी जैसे दूरस्थ पहाड़ी गाँवों के 114 छात्रों को प्रशिक्षित किया है।

अभिनव नेगी ने कहा, “यह सम्मान हमारे कल्पवृक्ष परिवार—हमारे छात्र, volunteers , donors, व टीम के सदस्य—सभी का है। हम उत्तराखंड में एक डिजिटल क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहाँ प्रतिभावान ग्रामीण छात्रों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करके पलायन रोकना और गाँवों को फिर से संपन्न बनाना हमारा लक्ष्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *