अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद द्वारा पशुपालन विभाग में कार्यरत पशुचिकित्साधिकारी एवं निजी पशुचिकित्सा का कार्य करने वाले पशुचिकित्साविदों का एक संयुक्त सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “Basic Training in Ultra Sonography & X- Ray in Animals” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ कैलाश उनियाल, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, एवं डा. नारायण सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक / सदस्य, उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
प्रशिक्षण के दौरान डा० अभिषेक चन्द्र सक्सेना, सहायक प्रोफेसर, भा.कृ.अनु.प. भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली द्वारा पशुओं में -Ultra Sonography के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस मौके पर डा० प्रलयंकर नाथ, रजिस्ट्रार, उ०रा०प०चि० परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के उद्देश्य “सतत कौशल विकास कार्यक्रम” के अन्तर्गत पशुचिकित्साविदों के कौशल विकास पर विशेष प्रयास किया जायेगा एवं भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुचिकित्साविदों हेतु Hand on Training की व्यवस्था State Referal Center of Dog & Cats, Dehradun में की जायेगी।
कार्यक्रम में उप रजिस्ट्रार डा० उदय शंकर गुप्ता, एवं Devbhoomi Small Animal Practitioner’s Association के अध्यक्ष डा० सरप्रीत सिंह भी उपस्थित रहें।

