भू-कानून के सख्त पालन के आदेश
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। भू-कानून के सख्त अनुपालन को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से उपजिलाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जिलाधिकारी ने भू-कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक क्रेता द्वारा तय प्रायोजन के लिए भूमि का प्रयोग न करने और उ0प्र0 ज0वि0अधिनियम की धारा 154 (4) (1) (क) के तहत निर्धारित सीमा से अधिक भूमि क्रय करने पर कुल 94 भू-स्वामियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसमें से 56 नोटिस पूर्व में जारी किए गए थे, जबकि हाल ही में 38 और नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 17 लैंसडॉन और 21 यमकेश्वर क्षेत्र से संबंधित हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि भू-कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अविलंब आवश्यक कार्यवाही की जाए।

