पीएम मोदी मुखबा में पूजा अर्चना करेंगे, कई अन्य कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- धामी
अविकल थपलियाल
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड आएंगे। बीते दिनों मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी का फरवरी अंतिम सप्ताह में उत्तरकाशी जिले में आने का दौरा टल गया था। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री का दौरा फाइनल हुआ है।
पीएम मोदी एक दिन के प्रवास पर लगभग ढाई घण्टे हर्षिल क्षेत्र में रहेंगे। मोदी गंगोत्री के शीतकालीन पूजा स्थल मुखबा में पूजा पाठ करेंगे। इसके अलावा हर्षिल से बाइक रैली व ट्रेकिंग दल को रवाना करेंगे।

पीएम मोदी हर्षिल में स्थानीय उत्पादों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। इसके अलावा जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन से शीतकालीन पर्यटन को नयी दिशा मिलेगी। उनके हर्षिल क्षेत्र में आने से धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तरकाशी के डीएम ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

गौरतलब है कि इन दिनों हर्षिल क्षेत्र में भी बर्फ गिरी हुई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम के आगमन के बाद पर्यटकों का हुजूम इस इलाके की ओर कूच करेगा।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी 6 मार्च को सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरकर 9 बजकर 10 मिनट पर हर्षिल के आर्मी हेलीपैड पर उतरेंगे।

लगभग ढाई घण्टे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 11 बजकर 35 मिनट पर जॉलीग्रांट के लिए रवाना होंगे।
12 बजकर 40 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

