अविकल उत्तराखंड
पांडुकेश्वर। बीते दिनों हुई बारिश सेगोविंद घाट में हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से टूटा।
बुधवार की सुबह गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा भारी हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है ।
घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है ।

