उत्तराखंड के टिहरी जिले की बेटी दिल्ली में बनेगी जज
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। उत्तराखंड की बेटी मुदिता गैरोला ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
मुदिता सामान्य वर्ग में 18वीं पोजीशन में आई।
मुदिता बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है । ECE में इंजीनियरिंग के बाद आईआईटी खड़गपुर से लॉ की डिग्री हासिल की है। मुदिता ने जज बनने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। हरियाणा न्यायिक सेवा में भी साक्षात्कार दिया है। उत्तराखंड न्यायिक सेवा की परीक्षा में भी दी।
मुदिता के पिता सुधीर गैरोला एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में महा प्रबंधक पद से सेवानिवृत हुए हैं जबकि माता कल्पना नैथानी गैरोला दिल्ली में शिक्षण कार्य करती हैं।
मुदिता की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई। मुदिता ने न्यायिक सेवा में उत्तीर्ण होने का श्रेय अपने शिक्षकों ,माता-पिता व कड़ी मेहनत को दिया।

