अविकल उत्तराखंड
नोएडा / देहरादून। ग्राम थापली विकास समिति द्वारा भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहरों में प्रवासी होली मनाने एकजुट हुए। कुछ लोग पचास साठ साल बाद एक दूसरे से मिले।

वरिष्ठ ग्राम वासियों और विशेषकर मातृशक्तियों ने निरंतर जुड़कर और लोगों को प्रोत्साहित किया।

चंदन, कुमकुम, गेंदे के फूलों और गुलाल की होली खेली। सभी ने मिलकर उत्साहवर्धक तरीके से अपने गांव, देवी देवताओं, पितरो और नवीनीकरण के लिए जयघोष किया। भव्य ढोल दमौ और होली के पहाड़ी गीतों ने समा बांधकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

इधऱ, थापली के ग्राम देवता भैरवनाथ जी के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना मई /जून में होनी है।


