मसकबीन की धुन एवं ढोल-दमाऊं की थाप के बीच होलियारों ने खूब रंग जमाया
पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे होलियार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। कुमाऊं मण्डल के गांव गांव खड़ी होली की धूम मची हुई है। देहरादून में भी कूर्मांचल समाज के लोग खूब होली मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं।
‘हमारी पहचान रंगमंच संस्था’ के कलाकारों ने कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली से खूब धमाल मचाया। मसकबीन की धुन एवं ढोल-दमाऊं की थाप के बीच होलियारों ने खूब रंग जमाया। होलियारों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत हुआ। पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे होलियार। ‘कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली’ गाकर कुमाऊं के मंझे हुए कलाकारों ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से उपस्थित जन को आहृलादित कर दिया। इस भव्य कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने कुमाऊं की महान सांस्कृतिक विरासत का सपरिवार आनंद उठाया।

कलाकारों में बबीता शाह लोहनी, मनमोहन सिंह, पाठक जी, रेबा चौहान समेत सभी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से होली का ऐसा रंग जमा कि एक बार को लगा कार्यक्रम देहरादून में नहीं बल्कि कुमाऊं मण्डल के दूरस्थ गांव में हो रहा हो।
होली मिलन समारोह में कूर्मांचल सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्षन कमल रजवार , उत्तम अधिकारी , श्रीमान गंभीर सिंह रावत , योगेश पांडेय , सरोज पोखरियाल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक देवीदयाल , पंवार , सुभाष गुप्ता , कालूराम , सुभाष कुमार, विनोद , क्रांति , समेत धर्मपुर, दशमेशपुरी कालोनी, नेहरू विहार कालोनी, प्रीत विहार कालोनी, अशोका इनक्लेव, ब्राह्मणवाला, ब्रह्मपुरी, बडू़वाला से पहुंचे गणमान्य जनों की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।
श्री हनुमान चालीसा कीर्तन से भक्तिमय हुआ वातावरण
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा कीर्तन से हुआ। प्रभु स्मरण के उपरांत होली का भव्य आयोजन हुआ। श्री हनुमान चालीसा कीर्तन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण गतिविधि के तहत किया गया।
श्री हनुमान चालीसा कीर्तन में धर्म जागरण प्रमुख गुरु राम राय नगर अनुज , धर्म जागरण प्रमुख महानगर दक्षिण अनिल केशव, योगेन्द्र, भुवन उपाध्याय, सूर्यकांत समेत तमाम श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245