शहर काजी के जुमे की नमाज का समय दोपहर बाद करने पर जताया आभार

‘होली पर जुमे की नमाज का समय बदल प्रेम व शांति का दिया संदेश’

अविकल उत्तराखंड

देहरादून।  हिंदुओं के पावन पर्व होली पर जुमे की नमाज का समय दोपहर बाद करने के निर्णय का आह्वान कर शांति और सद्भावना का संदेश देने पर शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी से आज समाजसेवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुष्प गुच्छ देकर शांति और सौहार्द का संदेश देने के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि गंगा जमुना तहजीब ही इस देश की असली पहचान है और हमें परस्पर एक दूसरे से सद्भावना रखनी चाहिए और अमन चैन से रहकर अपने देश की तरक्की के लिए कार्य करना चाहिए।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल समाजसेवी मोहन खत्री सुजाता पॉल सत्य प्रकाश चौहान, पंकज सिंह क्षेत्री, सुनील थपलियाल ने उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *