देखें वीडियो, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
धामी कैबिनेट के जल्द होगा पुनर्गठन
अबिकल थपलियाल
देहरादून। आखिरकार विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीते बजट सत्र में सदन में अमर्यादित बोल के बाद उठे ज्वार को देखते हुए प्रेमचन्द को इस्तीफा देने और मजबूर होना पड़ा।
देखें, वीडियो
रविवार को मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सरकारी आवास में प्रेस वार्ता का इस्तीफे के ऐलान किया। इस दौरान भावुक भी हुए। और फिर शाम लगभग 6 बजे सीएम धामी को इस्तीफा सौंपा।
गौरतलब है कि प्रेम के इस्तीफे को लेकर उत्तराखंड व दिल्ली में जनता ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किए थे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा।
जनता के भारी विरोध को देखते हुए भाजपा सरकार पर इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ने लगा था। बीते 6 मार्च को पीएम मोदी के हर्षिल दौरे के दौरान मंत्री प्रेम नजर नहीं आये थे।
इससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय भी मंत्री प्रेम के बिगड़े बोल को लेकर नाराज रहा।
अब मंत्री प्रेम के इस्तीफे के बाद धामी कैबिनेट के पुनर्गठन की संभावना बढ़ गयी है। जल्द ही कैबिनेट के रिक्त पदों पर नये विधायकों को जगह दी जाएगी। कैबिनेट की नयी तस्वीर भी जल्द ही साफ होने की बात कही जा रही है।
शहीद स्मारक पर किया नमन
प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा देने से पहले रविवार को ही मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्मारक पर जाकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया था। इस दौरान उन्होंने यह संकेत दिए कि वह जल्द कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
सदन में उठा था विवाद
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 21 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ी समुदाय पर आपतिजनक टिप्पणी कर दी। इसे लेकर सड़क से सदन तक भारी हंगामा बरपा। 22 फरवरी को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने काफी विरोध किया। स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने लखपत बुटोला को बोलने से टोका। नतीजतन, विधायक बुटोला ने दस्तावेज फाड़ते हुए सदन से बहिर्गमन किया। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में स्पीकर के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन होने लगे।

