डॉ. बर्खा रौतेला का शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए चयन

अविकल उत्तराखंड 

रानीखेत। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री-उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्द्धन प्रशिक्षण योजना (शैक्षिक भ्रमण योजना) 2024’ के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बर्खा रौतेला को चयनित किया गया है।

इस योजना के तहत उत्तराखंड के 40 शिक्षकों को राज्य के विभिन्न सरकारी डिग्री कॉलेजों से चयनित किया गया है, जो देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों जैसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। डॉ. बर्खा रौतेला का चयन इस सूची में रानीखेत के प्रतिनिधित्व के रूप में हुआ है।

डॉ. रौतेला को यह अवसर उनकी उल्लेखनीय शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यों, नवाचारों एवं साहित्यिक योगदान के आधार पर दिया गया है। इस योजना के तहत प्रतिभागी शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों, शोध के आधुनिक दृष्टिकोण, अकादमिक नवाचारों और राष्ट्रीय स्तर की बौद्धिक चर्चाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

डॉ. बर्खा रौतेला की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उनका चयन रानीखेत महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता को दर्शाता है और शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *