अविकल उत्तराखंड
सतपुली। राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मुरलीधर कुशवाहा, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डा श्रवण कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राहुल कुमार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आये परियोजना अधिकारी ने किया औऱ महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम संचालन में प्राचार्य प्रो मुरलीधर कुशवाहा, योगिता, हेमन्त जोशी, नम्रता सिंह पंवार प्रिया राणा एवं एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

