कुंभ 2027 की योजनाओं पर मंथन
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को हरिद्वार पहुंचकर कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह से मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में विस्तृत चर्चा की और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आगामी सात-आठ दिनों में शासन स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कुंभ 2027 की सुचारू व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुंभ की सभी योजनाएं हरिद्वार शहर और श्रद्धालुओं के हित में बनाई जाएंगी। साधु-संतों और महात्माओं के मार्गदर्शन में योजना को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
चारधाम यात्रा की तैयारियों पर विशेष जोर
मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा को लेकर बताया कि राज्य सरकार व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। जिला प्रशासन और शासन स्तर पर आवश्यक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और जिला अधिकारियों द्वारा यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रारंभिक दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए अन्य राज्यों के विशिष्ट व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस दौरान यात्रा न करें, ताकि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

हरिद्वार में धार्मिक स्थलों का भ्रमण
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार प्रवास के दौरान जुना अखाड़ा स्थित श्री माया देवी मंदिर, कनखल के दक्ष प्रजापति मंदिर के दर्शन किए और गंगा आरती में भी शामिल हुए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

