डीएम की पहल से मायाकुण्ड सामुदायिक केन्द्र को मिला नया जीवन

पैरा एथलीट के अनुरोध पर 43 लाख की स्वीकृति, मरम्मत कार्य प्रारंभ

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। नगर निगम ऋषिकेश के मायाकुण्ड क्षेत्र में स्थित जर्जर सामुदायिक केन्द्र की हालत सुधरेगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल के संज्ञान में मामला आने पर नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण कर मरम्मत हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया। डीएम द्वारा प्रशासक रहते हुए 43 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। और आवेदन के अगले ही दिन निविदा जारी कर कार्य आरंभ हो गया।

यह सामुदायिक भवन मायाकुण्ड, चन्द्रेश्वर नगर, भैरव मंदिर जैसे निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए सामाजिक व सामुदायिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र रहा है। परंतु जीर्ण-शीर्ण स्थिति के कारण इसकी उपयोगिता प्रभावित हो रही थी।

पैरा खिलाड़ी नीरजा गोयल की पहल बनी आधार

देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका एवं पैरा एथलीट श्रीमती नीरजा गोयल ने जिलाधिकारी से भेंट कर अवगत कराया कि इस भवन में उनके द्वारा दिव्यांगजनों के उपचार, महिला सिलाई प्रशिक्षण, और स्थानीय बच्चों को रेमेडियल पढ़ाई जैसे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। भवन की जर्जर स्थिति के कारण इन कार्यों में कठिनाई हो रही थी।

डीएम ने महिला सशक्तिकरण और बाल शिक्षा जैसे उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल कार्रवाई की। स्थल निरीक्षण, भूमि विवरण, और मरम्मत का विस्तृत आकलन कर 43 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई।

बहुउपयोगी केन्द्र बनेगा गतिविधियों का नया केन्द्र
मरम्मत के उपरांत इस सामुदायिक केन्द्र में महिला साक्षरता, कौशल विकास, दिव्यांग सहायता, और बच्चों की शिक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को सीधे लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *