बद्रीनाथ मार्ग के तीन धारा में पहाड़ी से गिरे पत्थर से हुए थे घायल
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून के अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी तनुज सिंह रावत का थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तीनधारा में एक दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया।
आरक्षी तनुज सिंह रावत 40वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल से सम्बद्ध थे। वे 7 अप्रैल से अवकाश पर थे ।
मंगलवार 8 अप्रैल को तीनधारा क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार से पूर्व ही उनका निधन हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जताया गहरा शोक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आरक्षी तनुज सिंह रावत के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्राप्त हो।
दिवंगत तनुज सिंह रावत मूल रूप से ग्राम पलेठी, पोस्ट पलेठी, थाना नंदप्रयाग, जनपद चमोली के निवासी थे।
उन्होंने वर्ष 2023 में उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी।

