हाई स्कूल की मेरिट में छह छात्र टॉप टेन में हुए शामिल
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषदीय बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया । ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी के छात्रों ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी प्रदेश का सर्वोच्चविद्यालय का रिकार्ड बरकरार रखा।
बोर्ड परीक्षा में पूर्वमध्यमा प्रथम वर्ष(10) में आलोक कुकरेती ने 90% के साथ प्रदेश टॉप किया। आयुष बलूनी तृतीय, प्रियांशु रतूडी पांचवे अभय सातवें स्थान पर रहे।
इण्टर में शौर्य ने प्रदेश में द्वितीय व दीपाशुं ने नवां स्थान प्राप्त किया । विद्यालय का परिणाम शतप्रतिशत रहा।
विद्यालय प्रबन्धक राजेन्द्र जुयाल, प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद सुंदरियाल व वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

