स्थानीय नागरिक बोले, हाई टेंशन लाइन से खतरा बढ़ेगा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। रायपुर विधानसभा क्षेत्र की तपोवन एनक्लेव कॉलोनी में 11 हजार किलोवाट की हाई टेंशन लाइन को संकरी गली से घरों के ऊपर से ले जाने के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए।
बिजली विभाग की मनमानी और क्षेत्रीय विधायक की उपेक्षा से नाराज़ होकर कॉलोनीवासी गली में धरने पर बैठ गए।
धरना दे रहे नागरिकों का कहना है कि यह लाइन एक ट्यूबवेल के लिए बिछाई जा रही है, लेकिन यह उनके घरों की छतों और बाउंड्री के ऊपर से गुजर रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनीवासियों का यह भी आरोप है कि न तो उनसे कोई अनुमति ली गई और न ही उनकी सुरक्षा को लेकर कोई विचार किया गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जताई नाराज़गी
बिजली विभाग को दी भूमिगत लाइन बिछाने की सलाह, डीएम और मुख्यमंत्री से बातचीत का आश्वासन
धरने की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन एवं प्रशासन) सूर्यकांत धस्माना मौके पर पहुंचे और कॉलोनीवासियों से पूरी जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एस.डी.एस. बिष्ट से फोन पर बात कर बिना सहमति के लाइन बिछाने पर नाराजगी जताई।
धस्माना ने कहा कि यदि ट्यूबवेल के लिए लाइन आवश्यक भी है, तो उसे भूमिगत बिछाया जाना चाहिए, ताकि कॉलोनीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अभियंता को भूमिगत लाइन का एस्टीमेट तैयार करने को कहा और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जिलाधिकारी और आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी।
धरने में गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आई.पी. सक्सेना, डीएवी कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एच.एन. तायल, डीबीएस कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर सुभाष सक्सेना, राज जोशी, मेनका सक्सेना, अर्चना मिश्रा, नंदन सिंह बिष्ट, राहुल सक्सेना, पूजा कुमार, विनेश कपूर सहित अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

