अविकल उत्तराखंड
देहरादून। बाल रचनात्मकता, लोक संस्कृति और मातृभाषा संवाद को समर्पित सृजनात्मक पर्व फूलदेई 2025 अब अपने समापन की ओर अग्रसर है। प्रदेश भर के दस हजार से अधिक बच्चों की भागीदारी वाले इस आयोजन का समापन समारोह 27 अप्रैल, रविवार को अपराह्न 3 बजे देहरादून स्थित संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, हरिद्वार बायपास, निकट आकाशवाणी केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
सृजनात्मक यात्रा की झलक
15 मार्च को दून लाइब्रेरी सभागार से प्रारंभ हुए इस आयोजन की शुरुआत बाल साहित्य और मातृभाषा संवाद के सार्वजनिक कार्यक्रमों से हुई। आयोजन के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के साथ ऑनलाइन संवाद भी हुआ, जिसमें बच्चों ने कविता, कहानी, लोकगीत और चित्रकला के माध्यम से अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति को साझा किया।
यह आयोजन कोना कक्षा का – धाद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जो राज्य के दस हज़ार से अधिक बच्चों को रचनात्मक मंच उपलब्ध कराता है।

समापन समारोह के मुख्य आकर्षण
समापन अवसर पर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक चैती गायन, लेखन और चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रेष्ठ 100 प्रविष्टियों की घोषणा भी की जाएगी, जिन्हें विशेष रूप से चयनित किया गया है। पारंपरिक ढोल दमौ और मंडाण की प्रस्तुतियाँ इस अवसर को और भी जीवंत बनाएँगी। इसके साथ ही ‘कोना कक्षा का’ से जुड़े शिक्षकों, सहयोगियों, बच्चों और समाज के अन्य सहभागी तत्वों से संवाद का विशेष सत्र भी रखा गया है।
समाज की रचनात्मक भागीदारी
‘कोना कक्षा का’ की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में समाज की रचनात्मक भूमिका को रेखांकित करती है। यह कार्यक्रम न केवल बाल प्रतिभाओं को मंच देता है, बल्कि लोक संस्कृति और भाषा को बचाने की दिशा में भी एक सशक्त कदम है।
जानकारी व संपर्क
समापन समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए गूगल मैप लिंक उपलब्ध है। ‘कोना कक्षा का’ द्वारा स्थापित किए गए विभिन्न कोनों की जानकारी व बाल रचनात्मकता की झलक फेसबुक एलबम के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
संपर्क:
7906900241, 7351555149, 6398525003

