भारत-नेपाल संबंध और मजबूत होंगे-सीएम

उत्तराखंड और सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्रियों की भेंट

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में आए 10 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-नेपाल के पारंपरिक मित्रतापूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में सीमावर्ती जिलों में समन्वित विकास कार्यों, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को प्रोत्साहित करने, पर्यटन को बढ़ावा देने एवं आपदा प्रबंधन जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल की सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत साझा है, और दोनों क्षेत्रों के बीच ऐतिहासिक संबंध सदियों पुराने हैं।
उन्होंने व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में सहयोग के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नेपाल के प्रतिनिधिमंडल में सुदूर पश्चिम प्रांत के मंत्री वीर बहादुर थापा, सदस्य घनश्याम चौधरी, नरेश कुमार शाही, झपत बहादुर सौद, शेर बहादुर भण्डारी, प्रमुख सचिव डॉ. कमल प्रसाद पोखरेल शर्मा, सचिव सूरत कुमार बम तथा राजनीतिक सलाहकार डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय शामिल थे।

उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु और सचिव विनोद कुमार सुमन ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *