जय देवभूमि फाउंडेशन ने छात्रों और शिक्षकों का सम्मान किया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। ग्रास्टनगंज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कक्षा 10 के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना तथा शिक्षकों के समर्पण को सम्मानित करना था। इस आयोजन का संयोजन जय देवभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवानन्द लखेड़ा के सौजन्य से किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी विद्यालय का गौरव हैं। आपकी मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है।” साथ ही उन्होंने जय देवभूमि फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रेम सिंह नेगी, प्रकाश चंद्र, कुमारी स्नेहा, एवं लता प्रमुख रहे। उन्होंने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए शिक्षा के महत्व, नशा मुक्ति, सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों को अपनाने पर बल दिया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवानन्द लखेड़ा ने अपने संबोधन में कहा, “एक सच्चा विद्यार्थी वही है जो अनुशासित, सजग और संवेदनशील हो। शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।”

इस अवसर पर कक्षा 9 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप रजिस्टर वितरित किए गए, ताकि वे उत्साहपूर्वक नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत कर सकें।

समारोह में सभी शिक्षकों को उनके सतत प्रयास, मार्गदर्शन एवं समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोजन ने विद्यालय परिवार में नई ऊर्जा का संचार किया।

अंत में विद्यालय प्रशासन ने जय देवभूमि फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों की आशा व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *