देखें, विधि अधिकारियों की सूची
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उप महाधिवक्ता के पद पर तैनात पुष्पा भट्ट को अपर महाधिवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा राहुल वर्मा को भी अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
न्याय विभाग ने उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए पूर्व से आबद्ध विधि अधिकारियों को उच्चीकृत कर आदेश जारी किए हैं।
देखें आदेश
उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में राज्य विधि अधिकारियों की नियुक्ति तथा पदावधि के लिए सामान्य अनुदेश, 2016 के अनुदेश-4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए निम्न वर्णित पूर्व से आबद्ध विधि अधिकारियों को उच्चीकृत करते हुए उनके नाम के सम्मुख अंकित पद पर तत्काल प्रभाव से अग्रेत्तर आदेश तक आबद्ध किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है:-
विधि


