अनधिकृत कॉलोनियों और निर्माणों पर चला बुलडोजर
हरिद्वार (अविकल उत्तराखंड)। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने भगवानपुर तहसील और रुड़की क्षेत्र में अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए तीन अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया, जबकि एक निर्माण स्थल को सील किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवानपुर तहसील के रायपुर रोड स्थित आएशा मस्जिद के पास लगभग 3 से 4 बीघा क्षेत्र में शहजाद द्वारा, चुड़ियाला रोड पर लगभग 6 से 7 बीघा क्षेत्र में उज्ज्वल आदि द्वारा, तथा रायपुर HP पेट्रोल पंप के पीछे लगभग 7 से 8 बीघा क्षेत्र में विकसित कॉलोनियों को प्राधिकरण की रुड़की शाखा कार्यालय की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

इन सभी अवैध विकास कार्यों के संबंध में क्रमशः वाद संख्याएं UCM/HRD/L/0015/2025, 0037/2021 और 0144/2023 न्यायालय में विचाराधीन थीं, जिनमें सुनवाई के उपरांत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे।
प्राधिकरण की टीम ने मौके पर निर्माण कार्यों को गिराया और संबंधित लोगों को चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति के कोई निर्माण न करें।

