उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया सूचना विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुई। उनके साथ सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार और रामसिंह परजोली ने भी जिम्मेदारी निभाई।

चुनाव अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार:

अध्यक्ष: कैलाश रावत (52 मत)

उपाध्यक्ष: प्रशांत रावत एवं संजय कुमार (संयुक्त रूप से 34-34 मत)

महामंत्री: अंकित कुमार (51 मत)

संयुक्त मंत्री: पारूल (निर्विरोध)

कोषाध्यक्ष: राकेश कुमार धीवान (निर्विरोध)

संगठन मंत्री: सत्येन्द्र बिजल्वाण (45 मत)

संयोजक/ऑडिटर: अरुण कुमार (निर्विरोध)

प्रचार मंत्री: बहादुर सिंह कन्याल (निर्विरोध)

कार्यकारिणी सदस्य: बालम सिंह नगरकोटी (निर्विरोध)

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कैलाश रावत को 52 मत और मनोज शुक्ला को 17 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर अंकित कुमार को 51 मत और चेतन पाण्डेय को 18 मत मिले। संगठन मंत्री पद पर सत्येन्द्र बिजल्वाण ने 45 मत पाकर नरेन्द्र सिंह सजवाण (24 मत) को पराजित किया। अन्य पदों पर सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने जताया आभार, कर्मचारी हितों के लिए ठोस कार्ययोजना का संकल्प

नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश रावत ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी एक स्वर में यह संकल्प लेती है कि विभागीय कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता पर लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसके लिए शीघ्र ही एक मांग पत्र तैयार कर शासन को सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग का पुनर्गठन समय की आवश्यकता है और इसे लेकर ठोस पहल की जाएगी।

महामंत्री अंकित कुमार ने कहा कि विभागीय हित में ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी ।  कार्यालयों में संसाधन व ढांचा बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि विभाग की कार्यक्षमता में सुधार हो।

नई कार्यकारिणी द्वारा सभी कार्मिक साथियों का उनके सहयोग व विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *