अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ. के. एस. नपलच्याल ने भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड के कार्यवाहक रजिस्ट्रार का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ, उत्तराखंड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. डी. सी. पसबोला ने बताया कि डॉ. नपलच्याल की नियुक्ति से आयुर्वेदिक चिकित्सकों में प्रसन्नता का माहौल है।
वर्षों बाद किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक को रजिस्ट्रार जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है, जो पूरे समुदाय के लिए गर्व की बात है।
गौरतलब है कि परिषद के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. जे. एन. नौटियाल भी एक पंजीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं। परिषद के दोनों शीर्ष पदों पर आयुर्वेदिक पृष्ठभूमि के चिकित्सकों की तैनाती से क्षेत्र में व्यापक विकास की संभावनाएं और उम्मीदें प्रबल हो गई हैं।

