नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद,अभियुक्त दानिश गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने कई राज्यों में दबिश के बाद अभियुक्त को दबोचा

अविकल उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक माह पूर्व लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। मुख्य अभियुक्त दानिश अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले की शुरुआत और एफआईआर

28 अप्रैल 2025 को कृपाल सिंह निवासी बरवाला, थाना केलाखेड़ा ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इस आधार पर थाना केलाखेड़ा में एफआईआर संख्या 57/2025, धारा 140(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

टीमों का गठन और तकनीकी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ने चार विशेष टीमों का गठन किया। जिसमें सर्विलांस, एसओजी और साइबर सेल को शामिल किया गया।
टीमों ने लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 75 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) का विश्लेषण किया।

तकनीकी जांच से अहम सुराग मिले

पुलिस ने अभियुक्त और अपहृता के सोशल मीडिया अकाउंट्स (स्नैपचैट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप), ईमेल और आधार डाटा की गहन जांच की। इन सुरागों के आधार पर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश में दबिश दी गई।

बरामदगी और गिरफ्तारी

26 मई 2025 को पुलिस टीम ने अभियुक्त दानिश अली पुत्र शफीक, निवासी रामनगर, थाना केलाखेड़ा को नाबालिग लड़की के साथ बरामद कर लिया। अभियुक्त पर धारा 137(2), 84, 64(2) बीएनएस और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

इनाम की घोषणा

थाना केलाखेड़ा की टीम को 10,000 रुपये और साइबर टीम को 5,000 रुपये का नगद इनाम दिया गया।

निष्कर्ष

यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचायक है। इससे न सिर्फ पीड़ित परिवार को राहत मिली, बल्कि समाज में विश्वास भी मजबूत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *