उपनल के एमडी ब्रिगेडियर बिष्ट का कार्यकाल बढ़ाया

देखें आदेश

देहरादून। सरकार ने ब्रिगेडियर जे०एन०एस० बिष्ट (से.नि.) का प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल) का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया है। उपनल एमडी का कार्यकाल 12 जून को खत्म हो रहा था।

कार्यालय ज्ञाप

सैनिक कल्याण अनुभाग के कार्यालय ज्ञाप संख्याः-754 दिनांक 15 मई 2023 द्वारा ब्रिगेडियर जे०एन०एस० बिष्ट (से.नि.) को प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० (उपनल) के संविदा आधारित अस्थाई पद पर अनुबन्ध के आधार पर नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष अथवा 65 वर्ष जो भी पहले हो तक के लिए की गयी थी। ब्रिगेडियर जे०एन०एस० बिष्ट (से.नि.) की प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम नि० (उपनल) के पद पर संविदा अवधि 12 जून 2025 (अधिवर्षता आयु 65 वर्ष) को समाप्त हो रही है।

2-तत्कम में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के क्रम में ब्रिगेडियर जे०एन०एस० बिष्ट (से.नि.) का प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल) के पद पर संविदा अवधि अग्रिम एक वर्ष हेतु दिनांक 12 जून 2026 तक विस्तारित किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

3-उक्त अवधि के पश्चात कार्यकाल न बढ़ाये जाने की स्थिति में उक्त संविदा सेवायें स्वतः समाप्त समझी जायेगी।

Digitally signed by

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *