पौड़ी जिले के सुराल गांव को मिली सड़क की सौगात

शहीद मनीष पटवाल की पुण्य स्मृति में लोकार्पण

अविकल उत्तराखंड

पौड़ी, कल्जीखाल। विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम सुराल गांव को आज बड़ी सौगात मिली।
जिला योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने किया।
यह लोकार्पण शहीद मनीष पटवाल (शौर्य चक्र विजेता) की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण यज्ञ कथा के शुभारंभ से पूर्व किया गया।

गौरतलब है कि विधायक ने 26 अक्टूबर को शहीद की पुण्यतिथि पर इस सड़क निर्माण की घोषणा की थी, जिसे समय रहते पूर्ण कर अब ग्रामीणों को समर्पित किया गया है।

लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, “मेरी प्राथमिकता प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ना है। जब गांव सड़क से जुड़ेगा, तभी स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी वहां तक पहुंच पाएंगी।”

इस अवसर पर प्रमुख द्वारिखाल एवं प्रदेश प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान, कथा वाचक आचार्य मनोज थपलियाल, शहीद के पिता जगमोहन पटवाल, रवि थपलियाल, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत एवं आर.पी. नैथानी सहित कई कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से न केवल शहीद की स्मृति को सम्मान दिया गया, बल्कि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *