निबंधक ने दिए व्यावसायिक योजना तैयार करने के निर्देश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मियांवाला सहकारी समिति परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर सचिव एवं निबंधक सहकारिता सोनिका ने अशोक का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और उपस्थित लोगों को प्लास्टिक उन्मूलन का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में स्थानीय जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए कुल 30 पौधे रोपे गए। इसके पश्चात निबंधक महोदय ने मियांवाला एमपैक्स का निरीक्षण कर समिति के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जन औषधि केंद्र, जन सुविधा केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र एवं मिनी बैंक का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति के फर्टिलाइज़र गोदाम में यूरिया, डीएपी व एनपीके जैसे उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्देश दिए कि किसानों को खाद की कमी न हो, इसके लिए स्टॉक की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
निबंधक ने अधिकारियों को समिति की आयवृद्धि हेतु व्यावसायिक योजना विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय सहकारी समितियां लगभग 40 प्रकार के व्यवसाय संचालित कर सकती हैं। समिति की संरचना और संसाधनों के अनुसार किसी भी उपयोगी व्यवसाय मॉडल को अपनाया जाए, जिससे आय में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती, संयुक्त निबंधक मंगला त्रिपाठी, जिला सहायक निबंधक राजेश चौहान सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

