जनप्रतिनिधियों ने लिया आशीर्वाद, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
अविकल उत्तराखंड
कल्जीखाल। विकासखंड कल्जीखाल, पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम सुराल में शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण यज्ञ कथा के पंचम दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कथा श्रवण के लिए विशेष अतिथि के रूप में एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, उत्तराखंड पलायन आयोग के सदस्य दिनेश सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम डबराल, सामाजिक कार्यकर्ता योगंबर सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष सतपुली जयदीप नेगी, धर्मेंद्र सिंह नेगी, विनोद रावत, जगदीश भट्ट, युवा संगठन समिति घंडियाल के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, विकास कुमार व गौरव चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने व्यासपीठ से आचार्य मनोज थपलियाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य थपलियाल ने अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से न केवल श्रद्धालुओं को प्रेरणा मिलती है, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलती है।
पलायन आयोग के सदस्य दिनेश सिंह रावत ने कहा कि प्रवासी जनों को वर्ष में कम से कम दो बार अपने गांव अवश्य आना चाहिए। इन आयोजनों के माध्यम से प्रवासियों और रैवासियों के बीच संवाद बढ़ता है और बंद घरों के ताले खुलते हैं।
पंचम दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का संगीतमय वर्णन किया गया। इस आयोजन में पंडित महेश जुयाल, दीपक जोशी, अनूप जुगराण, लखीराम डबराल, अनूप थपलियाल, आशुतोष रावत (साउंड) का सहयोग रहा। आयोजन में श्रीमती शांति देवी, जगमोहन पटवाल, लक्ष्मीनारायण पटवाल, उत्तम पटवाल, ममता नयाल और अशोक नयाल का विशेष योगदान रहा।

