कहकशा खान उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण की रजिस्ट्रार नियुक्त
अविकल उत्तराखण्ड
नैनीताल। टिहरी जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता हाईकोर्ट नैनीताल के नये रजिस्ट्रार जनरल होंगे।
मौजूदा समय में वे उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यरत हैं। न्यायाधीश योगेश कुमार को श्रीमती कहकशा खान के स्थान पर रजिस्ट्रार जनरल, उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल श्रीमती कहकशा खान को उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है।

उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून के रजिस्ट्रार का पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्रीमती कहकशा खान को अगले आदेश तक उत्तराखंड उच्च न्यायालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्त किया जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

