अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने तहसील भगवानपुर क्षेत्र में अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही चार कॉलोनियों को ध्वस्त किया ।
यह कार्रवाई रुड़की शाखा कार्यालय की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर की।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
- लावा रोड: नीरज गोयल और विनोद थापा द्वारा विकसित लगभग 10–15 बीघा क्षेत्र की कॉलोनी को हटाया गया।
- चुड़ियाला रोड (ईदगाह के पास): काका द्वारा विकसित 35–36 बीघा क्षेत्र की कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
- सिसौना (आरआई से आगे): मुनीर आलम द्वारा विकसित लगभग 30–32 बीघा की कॉलोनी को हटाया गया।
- सिसौना (पुलस्तीय होटल के पीछे): अब्दुल रहमान द्वारा विकसित 12–13 बीघा क्षेत्र की कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण द्वारा सभी निर्माणकर्ताओं को उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास (संशोधित) अधिनियम 2013 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही से पहले सुनवाई का अवसर दिया गया था। आदेशों की अवहेलना करने और अवैध निर्माण जारी रखने पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सभी को चेतावनी दी कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण या विकास कार्य न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

